• Fri. Dec 5th, 2025

पंजाब यूनिवर्सिटी में बवाल का असर: अगले 3 दिन की परीक्षाएं रद्द

16 नवंबर 2025: पंजाब यूनिवर्सिटी के गेट नंबर-1 पर 10 नवंबर को हुए हंगामे का सीधा असर अब छात्रों की परीक्षाओं पर पड़ गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने सुरक्षा स्थिति को देखते हुए 18, 19 और 20 नवंबर को निर्धारित सभी परीक्षाएं रद्द करने का निर्णय लिया है। यूनिवर्सिटी की ओर से कहा गया है कि परिसर का माहौल फिलहाल संवेदनशील है और परिस्थितियां परीक्षा संचालन के लिए अनुकूल नहीं हैं। आगामी तारीखों के लिए नई परीक्षा शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगा।

दरअसल, ‘पंजाब यूनिवर्सिटी बचाओ मोर्चा’ के बैनर तले बड़ी संख्या में छात्र और बाहरी प्रदर्शनकारी यूनिवर्सिटी में जबरन घुसने की कोशिश करते हुए पुलिस से भिड़ गए थे। इस दौरान गेट नंबर-1 का ताला तोड़ा गया, बैरिकेड्स हटाए गए और कई पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की हुई। घटना के बाद पुलिस ने भीड़ को गैर-कानूनी जमावड़ा घोषित करते हुए बीएनएस 2023 की कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पुलिसकर्मियों के घायल होने और स्थिति के बिगड़ने के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने परीक्षाएं रद्द करना ही सुरक्षित समझा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *