अमृतसर 08 जून 2025 : श्री दुर्याणा मंदिर पुलिस चौकी के अंतर्गत आते क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक मानव की खोपड़ी मिली है। इस खोपड़ी को दुर्याणा पुलिस पोस्ट के कर्मचारियों ने चौकी इंचार्ज सब-इंस्पैक्टर पंडित अजय कुमार के नेतृत्व में ऐतिहासिक पार्क गोल बाग के निकट स्थित टैक्सी स्टैंड से बरामद किया है। इस खोपड़ी पर काले और सफेद बाल हैं।
पुलिस के मुताबिक अनुमानित तौर पर इसे 1-2 वर्ष पहले इंसानी शरीर से अलग कर दिया होगा। इस बात के भी क्यास लगाए जा रहे हैं कि किसी ने हत्या करने के उपरांत उसकी खोपड़ी को किसी चीज में ढककर रख लिया हो, यह सोचकर कि मामला ठंडा होने के बाद इसे फेंक दिया जाएगा। बहरहाल पुलिस तलाश कर रही है कि इस खोपड़ी का धड़ कहां होगा? इसके साथ ही पुलिस हर एंगल पर छानबीन कर रही है।
