जालंधर 23 जून 2025 : जालंधर के शहीद भगत सिंह चौक के पास स्थित खुराना इंटरप्राइजेज नाम की सेनेटरी की दुकान पर भयानक आग लगी हुई है। जानकारी के अनुसार आग रविवार की रात को 1:15 बजे लगी लेकिन आग पर काबू नहीं पाया गया है। सोमवार सुबह 10:00 बजे तक दमकल विभाग की टीमें आग बुझाने में जुटी हुई है। वहीं आग लगने का कारण अभी तक नहीं हो पाया है स्पष्ट
बताया जा रहा है कि आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस की टीमों ने इलाके को सील करके दमकल विभाग के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया। तीन मंजिला दुकान पर आग लगी है। दुकान में मौजूद प्लास्टिक और ज्वलनशील पदार्थ होने से आग पर काबू पाने में समय लग रहा है। इस दौरान पुलिस ने पूरा इलाका सील किया हुआ है।
