गुड़गांव, 26 जून 2025 : आईएमटी के सेक्टर-6 में लेदर एसेसरीज बनाने वाली एक कंपनी के शोरूम में आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल की चार गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया जिन्होंने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। प्रारंभिक तौर पर आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगना बताई जा रही है जिसमें शोरूम व ऑफिस में रखा फर्नीचर, कंप्यूटर, यूपीएस व अन्य सामान जल गया। दमकल विभाग की सतर्कता के कारण एक बड़ा हादसा होने से बच गया।
