पंजाब 23 फरवरी 2025: आज सुबह हरियाणा के पंचकूला से भयानक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार खड़े ट्रक के साथ तेज रफ्तार कार टकरा गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही 4 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लेने में जुट गई। वहीं बताया जा रहा है कि मृतक युवकों में 3 पंचकूला और एक मोहाली का रहने वाला था।
फिलहाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शवों को पंचकूला के सेक्टर 6 स्थित सिविल अस्पताल में रखवा दिया है। वहीं बताया जा रहा है कि ट्रक से टक्कर के बाद कार की छत उड़ गई और 2 युवक 10 मीटर की दूरी पर जाकर गिरे। एक युवक कार में ही फंस गया। पुलिस ने जांच करते हुए बताया कि बहुत तेज रफ्तार से वरना कार आई और पंजाब नंबर के खड़े ट्रक से टकरा गई। कार ट्रक में जा घुसी और पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए और हादसे की आवाज इतनी जबरदस्त थी कि लोगों के दिल दहल गए और घटनास्थल की ओर भागे। हादसा सुबह 5 बजे पिंजौर में चंडीगढ़-शिमला हाईवे के सोलन-शिमला बाईपास पर हुआ।
