पंजाब 26 अगस्त 2024 : अबोहर आलमगढ़ बाईपास के पास एक सड़क हादसा होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि ट्रक के सामने आए एक बेसहारा जानवर को बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गया।
जानकारी के अनुसार ट्रक रामपुरा फूल से श्रीगंगानगर जा रहा था। इसी बीच ट्रक का टायर फट गया और सड़क पर पलट गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतना भयानक था कि ड्राइवर स्टीयरिंग व्हील में फंस गया और बड़ी मुश्किल से उसे बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि हादसे में कोई जानहानि नहीं हुई, लेकिन माली नुकसान काफी हुआ।
