• Fri. Dec 5th, 2025

पंजाब में भीषण हादसा, ट्रक के नीचे फंसी कार

मंडी गोबिंदगढ़ 19 नवम्बर 2024 : नेशनल हाईवे पर आज तड़के एक भयानक हादसा हो गया। दिल्ली से लुधियाना की ओर आ रही एक कार सरिए से भरे ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए जबकि यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार ट्रक के नीचे फंस गई और काफी मशक्कत के बाद गाड़ी को अलग किया जा सका। बताया जा रहा है कि गाड़ी में एक बच्चे समेत कुल 8 लोग सवार थे। परिवार दिल्ली से एक शादी से शामिल होकर लौट रहा था।

जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे मंडी गोबिंदगढ़ में गोल्डन हाईट होटल नजदीक सरिए का ओवरलोडेड ट्रक जा रहा था। दिल्ली वाली साइड से ही यह कार आ रही थी। यह कार तेज रफ्तार से आकर सरिए वाले ट्रक में जा घुसी। इस जबरदस्त टक्कर के कारण गाड़ी ट्रक के नीचे ही फंस गई तो सरिए गाड़ी को चीरते हुए कार के ड्राईवर और यात्रियों को गंभीर रूप से घायल कर गए। गाड़ी के एयरबैग और अन्य हिस्से खून से लथपथ हो गए। 

जानकारी के मुताबिक गाड़ी में सवार लोग एक ही परिवार के थे और लुधियाना के रहने वाले थे। वे दिल्ली से एक शादी समारोह से लौट रहे थे। वाहन में ड्राइवर सहित कुल 8 लोग सवार थे, जिनमें 1 बच्चा भी शामिल था। इनमें 6 लोग घायल हो गए, जिन्हें सड़क सुरक्षा बल द्वारा उपचार के लिए मंडी गोबिंदगढ़ उपमंडल नागरिक अस्पताल ले जाया गया। हादसे की जानकारी उसके परिजनों को भी दी गई जो वहां पहुंच गए। इलाज के दौरान 4 घायलों की हालत ज्यादा गंभीर थी, जिसके चलते उन्हें डीएमसी अस्पताल लुधियाना रेफर कर दिया गया है। यहां बता दें कि उक्त ट्रक सरिया से ओवरलोड था, जिसमें से करीब 4-5 फीट सरिया ट्रक के बाहर था, जो अन्य राहगीरों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *