लुधियाना 19 अगस्त 2024 : थाना सलेम टाबरी के अधीन आते गांव बहादुर के में एक दुकानदार ने युवक को 10 रुपए का उधर न देने के चलते उसकी मारपीट की गई। पहले दुकानदार ने 18 साल के युवक मोहित कुमार की अपने साथियों के साथ मिलकर दुकान के अंदर मारपीट की। इसके बाद दुकानदार के कुछ अन्य साथी वहां मौके पर पहुंच गए जिन्होंने तलवारों से युवक पर हमला कर दिया गया।
युवक को गंभीर रूप में सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उसकी हालत ज्यादा गंभीर होने के चलते उसे चंडीगढ़ के पीजीआई अस्पताल में रेफर कर दिया गया जहां पर इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। मृतक युवक के परिजनों ने थाना सलेम टाबरी के बाहर पुलिस की ढीली करवाई के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया गया।
