• Fri. Dec 5th, 2025

हाइवे पर भीषण हादसा: तेज रफ्तार कार की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत

मोगा 25 जून 2025 : गत देर रात मोगा-फिरोजपुर हाइवे पर गांव घल्लकलां के पास हुए एक भयानक हादसे में मोटरसाइकिल सवार अवतार सिंह निवासी कालसां रायकोट की मौत हो जाने का पता लगा है। थाना सदर के प्रभारी गुरसेवक सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर वह तथा सहायक थानेदार समराज सिंह पुलिस पार्टी समेत मौके पर पहुंचे तथा जांच के अलावा आसपास के लोगों से पूछताछ की गई तथा हादसे के कारण जी.टी. रोड पर लगे जाम को भी चालू करवाया। उन्होंने बताया कि मृतक अवतार सिंह डगरू के पास एक होटल में काम करता था, जब वह तड़कसार सब्जी मंडी मोगा को जा रहा था, तो घल्लकलां के पास एक तेज रफ्तार कार से उसकी टक्कर हो गई, जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार सवार चार नौजवान जो फाजिल्का के बताए जाते हैं, घूमने के लिए हिमाचल जा रहे थे, जब वह घल्लकलां के पास पहुंचे, तो मोटासाइकिल के साथ टक्कर हो गई।

इसी दौरान एक ट्रक भी उनकी कार से आ टकराया, जिस कारण हाइवे पर जाम लग गया। जांच अधिकारी समराज सिंह ने कहा कि मृतक के भाई गुरप्रीत सिंह निवासी गांव कालसां के बयानों पर अ.ध. 194 बी.एन. के तहत कार्रवाई करने के बाद मृतक की लाश को सिविल अस्पताल मोगा से पोस्टमार्टम के बाद वारिसों के हवाले किया गया। उन्होंने बताया कि कार सवार नौजवान बाल-बाल बच गए, पर कार तथा मोटरसाइकिल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *