जलगांव 20 अगस्त 2025 : भडगांव-पारोळा मार्ग पर बुधवार सुबह करीब एक बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ। सोयगांव से धुले की ओर जा रही महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एसटी) बस (MH-14-BT-1984) और वाघरेगांव के पास सामने से आ रहे निजी टैम्पो (MH-19-CY-1606) में जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बस और टैम्पो के कई यात्री घायल हुए, जबकि एक की मौत हो गई।
मृतक की पहचान पंकज पाटील (30, उंदीरखेडा) के रूप में हुई है। घायल यात्रियों में मिराबाई पंढरी सोनवणे (55, सोयगांव), निलाबाई घनश्याम क्षिरसागर (75, धुले), अंजनाबाई रघुनाथ पाटील (70, हनुमंत खेडा), मनोहर सजन पाटील (60, चोरवड़), रमेश धोंडू चौधरी (80, भडगांव), मीराबाई रघुनाथ पाटील (80, धुले) और जानवी संतोष मोरे (19, धुले) शामिल हैं। कुछ अन्य घायलों की पहचान अभी नहीं हो सकी है।
घायलों को पारोळा और भोले विघ्नहर्ता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोग और प्रशासन मौके पर पहुंचकर मदद कर रहे हैं। सागर मराठे और यश ठाकूर ने भी घायलों को अस्पताल पहुंचाने में सहायता की। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
इसके अलावा, एक और हादसे में विकास रामलाल पावरा (35), उनकी पत्नी सुमन विकास पावरा (30) और उनके दो बच्चे पवन और कंवल विकास पावरा समेत एक वृद्ध महिला की मौत हुई। इस हादसे में दुर्गा विकास पावरा (1.5 वर्ष) बाल-बाल बच गई।
