• Fri. Dec 5th, 2025

जालंधर के दशहरा का इतिहास: रावण से पहले नशे का पुतला फूंका जाएगा

History of Dussehra of Jalandhar: Effigy of intoxicants will be burnt before Ravana

जालंधर 11 अक्टूबर 2024 :  सिद्ध शक्तिपीठ मां त्रिपुरमालिनी धाम की पावन धरती जालंधर में दशहरा मनाए जाने का इतिहास डेढ़ सौ साल पुराना है। जिले में श्री रामलीला कमेटी मंदिर नौहरियां की तरफ से बर्ल्टन पार्क में होने वाला दशहरा उत्सव पर 146 साल पूरे करने जा रहा है।

लॉर्ड बर्टन भी हुआ करते थे शामिल

इस दशहरा उत्सव में अंग्रेजों के जमाने में लॉर्ड बर्टन विशेष रूप से शामिल हुआ करते थे। वहीं इस दशहरा कमेटी की तरफ से कलां बाजार के हनुमान चौक में होने वाला हनुमंत ध्वज शोभायात्रा इस कमेटी की पहचान रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *