• Wed. Jan 28th, 2026

Himani Murder Case: पुलिस ने सुलझाई गुत्थी, ADGP करेंगे बड़ा खुलासा

हरियाणा 03 मार्च 2025 :  कांग्रेस की सक्रिय कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान सचिन के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे मोबाइल फोन भी बरामद किया है। 

3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे ADGP

दरअसल पुलिस ने हिमानी हत्याकांड की गुत्थी को सुलझा लिया है। आज दोपहर तीन बजे ADGP प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। जिसमें वह कई खुलासे करेंगे। इससे पहले इस केस को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है कि हिमानी नरवाल का हत्यारा बहादुरगढ़ के नजदीक के गांव का रहने वाला है। 

बता दें कि शनिवार को रोहतक जिले के सांपला ब्लॉक में बस स्टैंड के पास पुलिस को एक सूटकेस से युवती का शव मिला था। उसके बाद मृतका की पहचान कांग्रेस नेता के रूप में हुई थी। मृतका की पहचान की पुष्टि कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा ने की थी। उन्होंने हत्या की जांच के लिए एसआईटी बनाने की मांग की थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *