• Fri. Dec 5th, 2025

हिमानी मर्डर केस: CM से मिले परिजन, CBI जांच की मांग पर नायब सैनी का बड़ा फैसला!

हरियाणा 09 मार्च 2025 : कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की हत्या के मामले में कई सवाल उठ रहे हैं। हिमानी की मां सविता देवी पुलिस जांच से असंतुष्ट है। उन्होंने आशंका जताई है कि इस हत्याकांड के पीछे साजिश हो सकती है। इसको लेकर कल हिमानी की मां सविता व भाई जतिन रोहतक पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सैनी से मिले। उन्होंने मुख्यमंत्री से मिलकर सीबीआई जांच की मांग की जिस पर नायब सैनी ने कहा कि चिंता मत करो, दूध का दूध और पानी का पानी करेंगे। 

सीएम ने मौके पर ही पुलिस अधिकारियों को बुलाकर कहा कि हिमानी मां ने परिवार को खतरा बताया है। साथ ही साजिश की बात कही है। मामले की गहराई से जांच कर मुझे रिपोर्ट दें। परिवार को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि एसपी को कहें, अगर बाहर से जांच करवानी है तो वह करवा लें। हिमानी हत्याकांड के पीछे और कौन हैं, सबको बाहर लेकर आएं। जो आरोपी पकड़ा गया है, उससे पूछा क्या उसे किसने कहा कि हिमानी की हत्या करने के लिए। परिवार जांच से संतुष्ट होना चाहिए।

बता दें कि 1 मार्च शनिवार को रोहतक जिले के सांपला ब्लॉक में बस स्टैंड के पास पुलिस को एक सूटकेस से युवती का शव मिला था। उसके बाद मृतका की पहचान कांग्रेस नेता के रूप में हुई थी। मृतका की पहचान की पुष्टि कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा ने की थी। उन्होंने हत्या की जांच के लिए एसआईटी बनाने की मांग की थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *