23 सितंबर 2025 : अब अगर आपने बरेली की सड़कों पर अपनी कार, बाइक या किसी भी वाहन से कचरा फेंका, तो सावधान हो जाइए! आपकी यह हरकत अब कैमरे की नजरों से बच नहीं सकेगी और सीधे आपके मोबाइल पर चालान की तस्वीर के साथ सूचना भेज दी जाएगी। बरेली नगर निगम ने “सिटीज 2.0 योजना” के तहत यह हाईटेक निगरानी व्यवस्था लागू करने की तैयारी कर ली है। इसके लिए केंद्र सरकार से 86 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत हो चुका है। अब चालान सिर्फ मौके पर मौजूद कर्मचारियों के भरोसे नहीं, बल्कि 13 मीटर ऊंचाई पर लगे अत्याधुनिक कैमरों की मदद से कटेगा।
कैसे काम करेगा नया सिस्टम?
नगर निगम द्वारा स्थापित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) से पूरे शहर की निगरानी की जाएगी। कैमरे शहर के प्रमुख चौराहों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में लगाए गए हैं। यदि कोई वाहन चालक या सवारी सड़क पर कचरा फेंकता है, तो कैमरा उस पल की तस्वीर खींच लेगा। इसके बाद गाड़ी का नंबर ट्रेस कर के स्वचालित रूप से चालान वाहन मालिक को भेज दिया जाएगा।
वाहन मालिक रहें सतर्क
नई व्यवस्था में चालान सीधे वाहन स्वामी के नाम पर कटेगा। चाहे गाड़ी मालिक खुद चला रहा हो या कोई अन्य व्यक्ति अगर गाड़ी से कचरा फेंका गया, तो जवाबदेही मालिक की ही होगी। इसलिए जिनके पास ड्राइवर हैं या जो गाड़ियाँ दूसरों को देते हैं, उन्हें पहले ही हिदायत देनी होगी।
80 वार्डों को किया जाएगा पूरी तरह स्वच्छ
बरेली नगर निगम ने शहर के सभी 80 वार्डों को स्वच्छ और साफ-सुथरा बनाने का लक्ष्य तय किया है। इसके लिए एक ओर जहां सफाई कर्मचारी काम करेंगे, वहीं दूसरी ओर ICCC सेंटर से 24×7 निगरानी की जाएगी। नगर आयुक्त संजीव कुमार ने बताया, “सिर्फ सफाईकर्मियों के भरोसे शहर स्वच्छ नहीं बनेगा। जब तक नागरिक अपनी जिम्मेदारी नहीं समझेंगे, तब तक स्थायी सुधार संभव नहीं है।”
ड्राफ्ट तैयार, जल्द होगा लागू
नगर निगम इस व्यवस्था का ड्राफ्ट तैयार कर चुका है और जल्द ही इसे लागू किया जाएगा। यह पहल न केवल शहर की सफाई को बेहतर बनाएगी, बल्कि लोगों की गंदी आदतों में सुधार लाने की दिशा में भी बड़ा कदम साबित होगी।
UP में हाईटेक कैमरे: कार-बाइक से कचरा फेंका तो लगेगा चालान
