लुधियाना 08 अक्टूबर 2025 : स्थानीय कस्बा लाडोवाल के मेन चौक में एक ट्रक चालक द्वारा दो गाड़ियों को टक्कर मारते हुए बेकाबू होकर नेशनल हाईवे के ऊपर पलट जाने के कारण नेशनल हाईवे पुरी तरह जाम हो गया। इसके बाद नेशनल हाईवे के ऊपर दोनों तरफ करीब 10 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारे लगने के कारण वाहन चालकों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

नेशनल हाईवे पर दोनों सड़कों के ऊपर वाहनों की लंबी लाइनें लग गई। इसके बाद वाहन चालक अपने वाहनों को गलत दिशा में लेकर आगे बढ़ाने लगे जिसके चलते नेशनल हाईवे पुरी तरह से जाम हो गया। हादसा होने के बाद मौके पर थाना लाडोवाल की पुलिस पहुंची।
