• Fri. Dec 5th, 2025

भारी बारिश से कई इमारतें ढहीं, इलाके में मची अफरातफरी

लुधियाना 07 सितंबर 2025भारी बारिश के दौरान जहां आए दिन सडकें धंसने के मामले सामने आ रहे हैं वहीं, पुराने शहर में स्थित अनसेफ बिल्डिंगें गिरने का आंकडा आधा दर्जन से पार हो गया है। इन बिल्डिंगों की हालत काफी खस्ता और सालों से बंद पडी हैं, अब भारी बारिश के दौरान इंटो में से मिटटी निकलने की वजह से एक के बाद एक करके इस तरह की बिल्डिंगें गिर रही हैं

यह मामले अब तक हल्का सेंट्रल के अधीन आते बाग वाली गली, संगला शिवाला रोड, दरेसी रोड, ताज गंज, सुदां मोहल्ला, रमन मार्केट में सामने आ चुके हैं और शनिवार को नडी मोहल्ला में इस तरह की घटना हो गई। इस संबंध में सूचना मिलने पर विधायक अशोक पराशर पप्पी नगर निगम अफसरों को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और मलबा हटाने का काम शुरू करवाया

हालांकि अनसेफ बिल्डिंगें गिरने से वजह से अब तक जान-माल का नुकसान होने की कोई खबर नही मिली है लेकिन नगर निगम की कागजी कार्रवाई के चलते बडे हादसे का खतरा मंडरा रहा है क्योंकि इस तरह की बिल्डिंगों का सर्वे करके नगर निगम द्वारा नोटिस दिए गए हैं, लेकिन कोई भी मालिक खुद बिल्डिंग गिराने को तैयार नही जिसके लिए ज्यादातर बिल्डिंगों के मालिक व किराएदार के बीच केस चलने का हवाला दिया जा रहा है। बिल्डिंगों को खाली करवाने के लिए पुलिस की मदद लेने के लिए लिखकर भेजने का भी कोई फायदा नही हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *