• Fri. Dec 5th, 2025

पंजाब में आफत की बारिश, मौसम विभाग का ताज़ा अपडेट

पंजाब 27 अगस्त 2025 : पंजाब भर में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। मौसम विभाग ने राज्य के 8 जिलों — मोगा, जालंधर, कपूरथला, लुधियाना, अमृतसर, गुरदासपुर, होशियारपुर और पठानकोट में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने 30 अगस्त तक कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। इसमें 28 अगस्त को कुछ राहत रहने की उम्मीद है, लेकिन बाकि दिन विभिन्न जिलों में भारी बारिश का क्रम देखने को मिलेगा। इसके लिए विभाग द्वारा यैलो अलर्ट जारी किया गया है। गुरदासपुर और पठानकोट में हालात गंभीर होने पर भारतीय वायु सेना ने मोर्चा संभाला।

मंगलवार को वायु सेना के दो हेलीकॉप्टरों ने करीब 9 घंटे के ऑपरेशन के दौरान 70 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया। जिन इलाकों में लोगों को निकालना संभव नहीं था, वहां वायु सेना ने पीने का पानी, खाने-पीने का सामान और दवाइयाँ पहुंचाईं। इसके अलावा आपदा प्रबंधन की टीमें भी लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *