लुधियाना 05 अगस्त 2025 : महानगर में एक हफ्ते के भीतर सडकें धंसने की हैट्रिक हो गई है जिसके तहत अब फव्वारा चौक के नजदीक रोड के बीचोबीच गहरा गड्ढा पड़ गया। इस सीजन में सबसे पहले मामला पक्खोवाल रोड पर सामने आया, जहां गुरदेव नगर के नजदीक सड़क धंसने की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके बाद मॉडल टाऊन के मिंटगुमरी चौक में लायलपुर स्वीट के नजदीक सड़क धंस गई जिसकी वजह से बंद हुई सड़क अब तक चालू नहीं हो पाई।
इस लिस्ट में सोमवार को फव्वारा चौक का नाम भी शामिल हो गया, जहां रोड के बीचों-बीच गहरा गड्ढा पड़ गया जिसके बाद से साफ हो गया है कि महानगर की सड़कों का सफर अब खतरे से खाली नहीं है।
अंडरग्राऊंड केबल डालने वाली कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर नगर निगम अफसरों ने चुप्पी साधी
एक के बाद सामने आ रहे सड़कें धंसने के मामलों के पीछे पानी- सीवरेज की लाइन या मैनहोल में लीकेज के बाद मिट्टी खिसकने की वजह बताई जा रही है। इन हालात के लिए सीधे तौर पर अंडरग्राऊंड केबल डालने वाली कंपनियां जिम्मेदार हैं जिनके द्वारा मशीन से खुदाई करने के दौरान नीचे से गुजर रही पानी- सीवरेज की लाइन या मैनहोल को नुकसान पहुंचाने की वजह से दिक्कत आ रही है लेकिन इन कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर नगर निगम अफसरों ने चुप्पी साध ली है, क्योंकि बी. एंड आर. ब्रांच द्वारा माटी रिश्वत लेकर अंडरग्राऊंड केबल डालने की मंजूरी दी जाती है। शायद यही वजह है कि मेयर-कमिश्नर द्वारा बारिश के मौसम में अंडरग्राऊंड केबल डालने पर रोक लगाने के बावजूद शहर के अलग-अलग हिस्सों में लगातार मशीनों से खुदाई का काम जारी है।
