• Wed. Jan 28th, 2026

हरियाणा का जल महल सूख पड़ा, मिट्टी में छुपी पुरानी कहानी

हरियाणा 11 दिसंबर 2025 आपने राजस्थान के जल महल को देखा ही होगा। इसी तरह ही हरियाणा के नारनौल जिले में भी जल महल है, जो ऐतिहासिक महत्व के लिए जाना जाता है। 1591 ई. में मुगल अधिकारी शाह कुली खान द्वारा बनाया गया यह स्मारक नारनौल के गौरवशाली अतीत की पहचान है।

बता दें कि इस जल महल का निर्माण शाह कुली खान ने करवाया था, जिन्हें पानीपत की दूसरी लड़ाई में राजा हेमू को पकड़ने के बाद अकबर से नारनौल की जागीर मिली थी। महल एक विशाल तालाब के बीच में है। ये जल महल के लगभग 11 एकड़ में फैला हुआ है। तालाब में लगातार मिट्टी भरती गई, जिससे इसका जल सूख गया है। वहीं पर्यटकों का कहना है कि अगर तालाब में पानी भरा जाए और संरक्षण कार्यों को और तेज किया जाए, तो ये जगह इलाके का प्रमुख पर्यटन केंद्र बन जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *