• Fri. Dec 5th, 2025

हरियाणा: सबसे ज्यादा सोलर पैनल वाले गांव को मिलेंगे 1 करोड़, 47 गांव चयनित

भिवानी 14 जून 2025 : नवीन एव नवीकरणीय उर्जा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना चलाई जा रही है। योजना का एक घटक मॉडल सौर गांव है जिसका उद्देश्य देश के हर जिले में एक आदर्श सौर गांव बनाना है। योजना के तहत वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर 5 हजार से अधिक आबादी वाले गांवों में सबसे अधिक सोलर पैनल उपकरण लगवाने पर एक करोड़ रुपए दिए जाएंगे।

उपायुक्त महावीर कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तरीय कमेटी द्वारा 47 गांव जिनकी जनसंख्या 5 हजार से ज्यादा है का चयन किया गया है। चयनित किए गए गांवों के नाम बड़सी, बापोड़ा, कलिंगा, चांग, खरक कलां, देवसर, बलियाली, बड़वा, दिनोद, धनाना, बामला, तिगड़ाना, भिवानी जोन, बहल, कैरू, कुंगड़, लोहारी जाटू, जमालपुर, मुंढाल खुर्द, खानक, तालु, मानहेरू, मिताथल, पालुवास, मिरान, बडेसरा, पुर, जुई खुर्द, संडवा, सोहांसड़ा, लोहानी, रिवासा, सागवन, मंढाणा, कुड़ल, सैय, ढाणी माहू, किरावड़, देवराला, रतेरा, धारेडू, सिवाना, बजीणा, कोहाड़, खरक खुर्द, बीरण, सुई हैं।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत 5 हजार से ज्यादा आबादी वाले गांवों में से सबसे अधिक सोलर पैनल लगवाने वाले गांव को केंद्र सरकार की ओर से एक करोड़ रुपए की राशि दी जाएगी। वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार जिले के 47 गांवों को योजना में शामिल किया गया है। इन गांवों में सोलर उपकरणों को अपनाने की 6 महीने की प्रतिस्पर्धा 26 मई से शुरू हो चुकी है जो 25 नवंबर तक चलेगी। सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले गांव को मॉडल सोलर ग्राम बनाया जाएगा। चुने हुए गांवों में सौर ऊर्जा के क्षेत्र में जनहित में काम किए जाएंगे। उपायुक्त ने बताया कि ऊर्जा विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को अपनाकर ग्राम पंचायत सोलर मॉडल ग्राम बन सकती है।

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना अंत्योदय परिवार जिनकी सालाना आय 1.80 लाख रुपए से कम है और बिजली खपत 2400 यूनिट तक है उन्हें 2 किलोवाट तक का सोलर पैनल लगवाने पर केंद्र सरकार से 60 हजार और हरियाणा सरकार से 50 हजार रुपए का अनुदान मिलेगा। ऐसे परिवारों को कुल 1.10 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी। जिन परिवारों की सालाना आय 3 लाख रुपए तक और खपत 2400 यूनिट तक है उन्हें केंद्र से 60 हजार और राज्य से 20 हजार रुपए का अनुदान मिलेगा। कुल 80 हजार रुपए की सहायता दी जाएगी। 3 किलोवाट तक के सोलर पैनल पर केंद्र सरकार की ओर से 78 हजार रुपए का अनुदान मिलेगा। केंद्र सरकार का अनुदान सभी आय वर्गों के लिए है। प्रधानमंत्री कुसुम सोलर वॉटर पंपिंग सिस्टम इस योजना के तहत सिंचाई के लिए किसानों को 75 प्रतिशत अनुदान पर सोलर पंप उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। नवीन एव नवीकरणीय उर्जा विभाग द्वारा समय-समय पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। किसान सोलर पंप के लिए आवेदन करके स्कीम का लाभ उठा सकते हैं।

सोलर स्ट्रीट लाइट

इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के लिए पहले आओ पहले पाओ के आधार पर सोलर स्ट्रीट लाइट व सोलर हाई मास्क अनुदान पर दी जा रही है। एक 12 वाट की सोलर स्ट्रीट लाइट की कीमत 16,500 रुपए है जिस पर सरकार द्वारा 4000 रुपए का अनुदान दिया जा रहा है। ग्राम पंचायत को 12,500 रुपए प्रति लाइट के हिसाब से लाभार्थी हिस्सा जमा करवाना होगा। इसके अतिरिक्त एक 88 वाट सोलर हाई मारक लाइट की कीमत 1,03,265 रुपए है जिस पर सरकार द्वारा 20 हजार रुपए का अनुदान दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *