• Fri. Dec 5th, 2025

Haryana: सोनीपत में दर्दनाक हादसा, ट्रैक्टर की चपेट में आने से दो किसानों की मौत

सोनीपत 23 अक्टूबर 2025 सोनीपत के गांव चिटाना खेतों की ओर जा रहे दो किसानों की ट्रैक्टर पलटने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसा देर रात गांव चिटाना के पास उस समय हुआ, जब सामने से आ रही क्रेटा गाड़ी की तेज एलईडी लाइट ट्रैक्टर चालक की आंखों में पड़ गई। दृश्यता खत्म होने से ट्रैक्टर असंतुलित होकर खेत में पलट गया। मृतकों की पहचान गांव चिटाना निवासी 39 वर्षीय मनोज और 25 वर्षीय योगेश के रूप में हुई है। दोनों नहरी पानी लगाने के लिए खेत जा रहे थे। ट्रैक्टर खेत में पलटा तो दोनों नीचे दब गए। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने शवों को बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी।

जानकारी के अनुसार सोनीपत के गांव चिटाना के रहने वाले दो किसान योगेश और मनोज अपने प्रवासी मजदूर के साथ ट्रैक्टर से खेतो की तरफ जा रहे थे लेकिन जैसे ही वो गांव से बाहर निकले तो सामने से आ रही एक कार की रोशनी मनोज की आंखों में लगी और उनका ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खेतो में जा गिरा, इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनका प्रवासी मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया, मोहाना थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।ग्रामीणों के अनुसार मनोज के पास एक बेटा है और खेती से ही परिवार का भरण-पोषण चल रहा था। वहीं, योगेश 12वीं के बाद खेती कर रहा था, उसका बड़ा भाई दिल्ली पुलिस में है। दोनों की मौत से गांव में शोक की लहर है। 

इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता रविंद्र कुमार ने बताया कि गांव चिटाना के रहने वाले दो किसान योगेश और मनोज की ट्रेक्टर पलटने से मौत हो गई है, इस हादसे की गंभीरता से जांच की जा रही है आखिरकार यह हादसा कैसे हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *