• Tue. Jan 27th, 2026

हरियाणा का जवान Naveen Sheoran शहीद, हादसे में हुई मौत

चरखी दादरी 29 अप्रैल 2025 :  भारतीय वायु सेवा का वीर सैनिक नवीन श्योराण देश की रक्षा करते लेह लद्दाख में वीरगति को  प्राप्त हो गया है। चरखी दादरी जिले के गांव ककड़ौली हुक्मी निवासी भारतीय वायुसेवा का जवान नवीन श्योराण नदी पार करते समय पैर फिसलने से शहीद हो गया।

बताया जा रहा है कि नदी पार करते समय उनका पैर फिसल गया और वे पानी में बह गए। हालांकि 24 घंटे बाद नवीन के शव बरामद को बरामद कर लिया गया है।नवीन 2020 से देश की सेवा कर रहा था और अगस्त में उनका दिल्ली में तबादला होना था। फिलहाल उनकी मौत की खबर से पूरे गांव में शोक की लहर है।उनका अंतिम संस्कार आज शाम 4 बजे राजकीय सम्मान के साथ होगा।

गांव के साधारण परिवार, सतीश श्योराण के घर जन्मे दो भाइयों में से छोटा नवीन ने बचपन से ही देश सेवा का सपना संजोया था। कठिन परिश्रम और अटूट जज्बे के बल पर उन्होंने चार वर्ष पूर्व भारतीय वायुसेना में भर्ती होकर अपने सपनों को साकार किया। देशभक्ति नवीन श्योराण के खून में ही थी उनके दादा धर्मसिंह भी भारतीय सेना में सेवाएं दे चुके है। वर्तमान में लेह-लद्दाख जैसी विषम और बर्फीली परिस्थितियों में तैनात रहकर नवीन श्योराण ने अपने कर्तव्य का वीरतापूर्वक निर्वहन किया और अंतिम सांस तक भारत माता की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *