• Fri. Dec 5th, 2025

हरियाणा रोडवेज बस और ट्रैक्टर-ट्राली की भिड़ंत, दो महिलाओं की मौत, कई यात्री घायल

सिरसा 13 सितंबर 2025सिरसा में शनिवार सुबह ऐलनाबाद में एक रोडवेज बस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क पर ही पलट गई। इससे ट्रॉली में सवार महिलाएं और पुरुष रोड पर गिर गए, जिसमें 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल हो गए। इसमें से 4 महिलाओं को कंधे, हाथ और सिर पर गहरी चोटें लगी हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

हादसे के बाद रोड पर जाम लग गया। रोडवेज बस और ट्रैक्टर ट्रॉली को रोड से साइड में करवाया जा रहा है। हादसा सुबह करीब सवा 9 बजे ऐलनाबाद में हनुमानगढ़ रोड पर बाजीगरों की ढाणी के पास हुआ। हरियाणा रोडवेज की बस सिरसा की ओर आ रही थी। बस में सवार सभी सवारियां सुरक्षित हैं।

दरअसल, गांव ममेरा कलां रोड पर स्थित ढाणी से किसान खेत में नरमा फसल की चुगाई के लिए लेबर लेकर रामपुरा गांव में जा रहा था। दोनों मृतक ममेरा कलां की ढाणी के रहने वाले बताए जा रहे हैं। ट्रैक्टर ड्राइवर को भी काफी चोटें आई है, उसे भी अस्पताल में पहुंचाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *