• Fri. Dec 5th, 2025

हरियाणा में स्कॉलरशिप के लिए 55 हजार आवेदन, पानीपत टॉप पर

03 नवंबर 2025 : हरियाणा के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय साधन सह पात्रता छात्रवृत्ति (NMMSS) के लिए बड़ी संख्या में आवेदन किए हैं। प्रदेशभर से कुल 55,001 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन पंजीकरण करवाया है। 

आवेदनों की दौड़ में शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा का गृह जिला पानीपत शीर्ष पर रहा, जहां से 4,232 विद्यार्थियों ने आवेदन किया। दूसरे स्थान पर सिरसा में 4,064 आवेदन, तीसरे पर अंबाला में 3,789 आवेदन और चौथे पर हिसार में 3,560 आवेदन किए। वहीं गुरुग्राम 3,401 आवेदनों के साथ पांचवें स्थान पर रहा। चरखी दादरी इस सूची में सबसे नीचे रहा, जहां केवल 1,077 विद्यार्थियों ने आवेदन किया।

परीक्षा 30 नवंबर को

छात्रवृत्ति परीक्षा 30 नवंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा से 10 दिन पहले भिवानी स्थित हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) अपलोड कर दिए जाएंगे।

छात्रवृत्ति के लिए पात्रता शर्तें

  • आवेदक सरकारी स्कूल में 8वीं कक्षा में अध्ययनरत हो।
  • परिवार की वार्षिक आय 3.30 लाख रुपये से अधिक न हो।
  • चयनित विद्यार्थियों को कक्षा 9वीं से 12वीं तक कुल 48 हजार रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी।

योजना का उद्देश्य

वर्ष 2008 में मानव संसाधन विकास मंत्रालय के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा यह योजना शुरू की गई थी। इसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पढ़ाई जारी रखने के लिए प्रोत्साहित करना है, ताकि आर्थिक तंगी के कारण वे पढ़ाई न छोड़ें।

यहां देखें लिस्ट

PunjabKesari
PunjabKesari

हिसार जिला गणित विशेषज्ञ एवं राष्ट्रीय साधन सह पात्रता छात्रवृत्ति प्रभारी संदीप सिंधु ने बताया कि यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के लिए शिक्षा जारी रखने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *