• Tue. Jan 27th, 2026

Haryana Police ने एक साल में 17,000 से अधिक बिछड़ों को घर वापसी कराई

22 जनवरी 2026 : पुलिस महानिदेशक अजय सिंघल ने गुमशुदा लोगों की तलाश को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए हरियाणा पुलिस स्टेट क्राइम ब्रांच के विशेष सेल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। यह सेल प्रदेशभर में गुमशुदा बच्चों और अन्य व्यक्तियों का केंद्रीकृत रिकॉर्ड तैयार करेगी और आधुनिक तकनीक के माध्यम से उनकी त्वरित तलाश सुनिश्चित करेगी।

पुलिस महानिदेशक द्वारा यह भी निर्देश दिए गए है कि गुमशुदा व्यक्तियों की तस्वीरें उच्च गुणवत्ता की हों, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट्स को और अधिक सक्रिय किया जाए तथा इस अभियान में अधिकारियों की स्पष्ट जवाबदेही तय की जाए। उन्होंने दोहराया कि हरियाणा सरकार इस मुद्दे को लेकर बेहद गंभीर है और यह उसकी प्रमुख प्राथमिकताओं में शामिल है। हरियाणा पुलिस ने पिछले एक वर्ष में 17,000 से अधिक बिछड़े लोगों को उनके परिवारों से मिलवाया और हजारों घरों में फिर से खुशियाँ लौटाईं।
 

गौरतलब है कि हरियाणा पुलिस के आंकड़ों के अनुसार पुलिस पिछले एक वर्ष में 13,529 वयस्कों को उनके परिवारों से मिलवाया। इनमें 4,130 पुरुष और 9,399 महिलाएं शामिल हैं, जो विभिन्न कारणों से अपने घरों से बिछड़ गए थे। इसी मानवीय अभियान के तहत पुलिस ने मासूम बचपन की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए 3,122 नाबालिगों को सुरक्षित उनके माता-पिता तक पहुंचाया, जिनमें 1,113 लड़के और 2,009 लड़कियां शामिल रहीं। इसके साथ ही समाज के वंचित वर्ग का सहारा बनते हुए पुलिस ने 184 बच्चों का पुनर्वास कराया, जो भीख मांगने की मजबूरी में फंसे थे, तथा 191 बाल मजदूरों को रेस्क्यू कर उन्हें शोषण से मुक्ति दिलाई।

पिछले वर्ष मार्च माह में चलाए गए ‘ऑपरेशन मुस्कान’ ने मानवीय पुलिसिंग की सशक्त मिसाल पेश की। इस अभियान के तहत पुलिस ने गुमशुदा लोगों को उनके परिजनों से मिलाने के साथ-साथ बाल श्रम और भीख मांगने की मजबूरी में फँसे सैकड़ों बच्चों को भी सुरक्षित जीवन की ओर लौटाया| अभियान के दौरान जिला पुलिस ने 1079 वयस्कों और 511 नाबालिगों को उनके परिवारों से मिलवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *