• Tue. Jan 27th, 2026

हरियाणा MC चुनाव: दौरा रद्द कर दिल्ली पहुंचे CM सैनी, पीएम मोदी से मुलाकात

चंडीगढ़ 27 फरवरी 2025 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मिले। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिल्ली विधानसभा की ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी।करीब 30 मिनट तक चली मुलाकात में कई राजनैतिक विषयों पर चर्चा हुई। नायब सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिल्लीवासियों को भी केंद्र की हर योजना का  लाभ मिलेगा।केंद्र सरकार के साथ मिलकर चलने से दिल्ली के कार्यों की गति होगी दोगुनी होगी।

हरियाणा के आधारभूत विकास और भविष्य की परियोजनाओं पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को  जानकारी दी।हरियाणा में केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही परियोजनाओं की भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिपोर्ट ली।केंद्रीय योजनाओं की क्रियान्वयन की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  प्रगति रिपोर्ट ली।

भविष्य की योजना

भविष्य में केंद्र सरकार के साथ मिलकर हरियाणा के सतत विकास और विकसित भारत 2047 के संकल्प में हरियाणा की भागीदारी पर भी  चर्चा हुई।आगामी निकाय चुनाव को लेकर भी प्रधानमंत्री से हुई चर्चा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का  महत्वपूर्ण मार्गदर्शन मिला।
     
 मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के सहयोग से हरियाणा को और भी विकसित बनाने के लिए कार्य किया जाएगा। पीएम से मिलने के इलावा केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से  मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मुलाकात की। कई महत्वपूर्ण विषयों पर हुई चर्चा हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *