गोहाना 28 जुलाई 2025 : गोहाना के गांव खेड़ी दमकन में सीआरपीएफ जवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक सीआरपीएफ जवान कृष्ण छुट्टियों में घर आया हुआ था। देर रात इस वारदात को अंजाम दिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
बताया जा रहा है कि जवान कुछ दिन पहले ही घर आया था। गांव के ही रहने वाले युवकों ने उसे घर से बाहर बुलाया और फिर हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया। जवान को नहीं पता था ये छुट्टियां उसकी आखिरी छुट्टियां होंगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है कि इस हत्याकांड को क्यों अंजाम दिया गया।
