• Fri. Dec 5th, 2025

Haryana Congress: वरुण चौधरी ने प्रभारियों की सूची पर उठाए सवाल, बाबरिया से की यह मांग

हरियाणा 29 जनवरी 2025 : अंबाला से लोकसभा सांसद वरुण चौधरी ने कांग्रेस महासचिव एवं हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया को पत्र लिख राज्य में संगठनात्मक ढांचे के पुनर्गठन की मांग की है। उन्होंने पत्र जारी कर कहा कि जिला और ब्लॉक स्तर पर संगठन का गठन किया जाए तथा कांग्रेस विधायकों की इच्छा के अनुसार सी.एल.पी. तय की जाए।

बता दें कि पत्र में वरुण चौधरी ने हरियाणा में जिला और ब्लॉक स्तर पर कांग्रेस संगठन के गठन की आवश्यकता पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं की लंबे समय से यह मांग है कि संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत किया जाए और कांग्रेस विधायकों की सहमति से सीएलपी (कांग्रेस विधायक दल) नेता का चयन किया जाए। उन्होंने जारी चार सूचियों पर भी सवाल उठाए और कहा कि इनमें कई ऐसे नाम शामिल किए गए हैं जो न तो कांग्रेस के सदस्य हैं, न ही संगठन में सक्रिय भूमिका निभाते हैं। कुछ नाम ऐसे भी हैं, जिन्होंने 2024 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ चुनाव लड़ा था। वरुण ने कहा कि मैं और प्रदेश के पार्टी सदस्य आपसे हाथ जोड़कर अनुरोध करते हैं कि कृपया उपरोक्त अनुरोध पर विचार करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *