• Fri. Dec 5th, 2025

Haryana : तेज बारिश में 2-मंजिला इमारत गिरी, 16 बकरियों की मौत

सोनीपत 03 सितंबर 2025 उत्तर भारत के कई राज्यों में तेज बरसात ने आम जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। हरियाणा के सोनीपत के गांव ताजपुर में देर रात दो मंजिला इमारत गिर गई और इमारत में बरसात से बचाव के लिए बांधी गई 40 बकरे और बकरियों में से 16 बकरियों की मौत हो, जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हो गई।


सोनीपत के गांव ताजपुर के चरवाहे महेंद्र ने बकरियों और बकरों के लिए रहने के लिए छत बनाई  थी लेकिन देर रात तेज बरसात में यह दो मंजिला इमारत गिर गई और इसमें 40 बकरे और बकरियों में से 16 बकरियों की मौत हो गई। डायल 112 पर इसकी सूचना भी दी गई लेकिन पुलिस तो पहुंची लेकिन बचाव कार्य के लिए खुद ग्रामीणों ने ही जानवरों के लिए कदम उठाया। अब परिवार सरकार से मदद की गुहार लगा रहा है और मुआवजा की मांग सरकार से कर रहा है।

गांव के सरपंच प्रतिनिधि ने जिला प्रशासन से इस मामले में बातचीत की और उनको उचित मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *