07 दिसंबर 2025 : बागपत जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने लोगों को हैरान कर दिया है। जहां एक दूल्हे ने अपनी शादी में धूम-धाम दिखाने के लिए 1 लाख 15 हजार रुपए की नोटों की माला किराए पर ली, लेकिन शादी को एक साल बीत जाने के बाद भी माला वापस नहीं की। इतना ही नहीं, दुकानदार जब माला मांगने जाता है तो उसे धमकियां देकर भगा दिया जाता है।
क्या है पूरा मामला?
यह घटना बिनौली थाना क्षेत्र के बरनावा कस्बे की है। जहां के गुलफाम दूल्हों के लिए फूलों और नोटों की महंगी मालाएं बनाते हैं और किराए पर देते हैं। करीब एक साल पहले पास के खिवाई गांव के तस्लीम ने अपनी शादी के लिए गुलफाम से ₹1,15,000 की नोटों वाली माला किराए पर ली थी। शादी खत्म हुई लेकिन गुलफाम की कीमती माला अब तक वापस नहीं आई।
‘माला मांगो तो मिलती है धमकी’
गुलफाम बताते हैं कि वे पिछले एक साल से तस्लीम से माला वापस करने और किराया चुकाने की बात कर रहे हैं, लेकिन हर बार उन्हें धमकी दी जाती है कि ज्यादा दबाव बनाया तो अंजाम ठीक नहीं होगा। गुलफाम खुद अपनी मेहनत और पैसे लगाकर ऐसी महंगी मालाएं तैयार करते हैं। माला गायब होने और ऊपर से धमकियां मिलने की वजह से वह काफी परेशान हैं।
कानूनी कार्रवाई पर विचार
गुलफाम ने कहा कि वे एक साल से उम्मीद लगाए बैठे थे कि तस्लीम माला वापस कर देगा, लेकिन अब मामला उल्टा पड़ गया है। लगातार मिल रहीं धमकियों ने उनकी चिंता बढ़ा दी है। अब वे कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी में हैं, ताकि उन्हें न्याय मिल सके और उनकी कीमती माला भी वापस आए।
