• Fri. Dec 5th, 2025

गुमटाला चौकी पर ग्रेनेड फेंकने वाले गिरफ्तार, आतंकी और ड्रग तस्कर से जुड़े तार

पंजाब 28 जनवरी 2025 स्टेट ऑपरेशनल सेल के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने गुमटाला चौकी पर ग्रेनेड फैंकने वाले आरोपियों को गिरप्तार किया है जिनका लिंक अमेरिका आधारित आतंकवादी हैप्पी पासिया और ड्रग तस्कर सरवन भोला से तार जुड़े हुए बताए जा रहे हैं। आरोपियों से एक हैंड ग्रेनेड, दो अत्याधुनिक पिस्तौले, संदिग्ध दस्तावेज व मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है।

यह एक तरह का नार्को-टेरर मॉडयूल है जो ड्रग्स तस्करी के जरिए आतंकवादी गतिविधियों को फंडिंग दे रहा था। पुलिस के अनुसार उक्त हमला राज्य में आंतक फैलाने और सुरक्षा बलों को टारगेट करने के इरादे से किया गया था। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान बग्गा सिंह निवासी सिरसा और पुष्कर सिंह उर्फ सागर निवासी अमृतसर के रूप में हुई है। 

वहीं पुलिस जांच में सामने आया है कि बग्गा सिंह ड्रग तस्कर सरवन भोला का नजदीकी रिश्तेदार है। वहीं सरवन भोला भी रंजीत सिंह उर्फ चीता का भाई है जो हेरोइन मामले में बठिंडा जेल में बंद है। इन आंतकवादी गतिविधियों के पीछे हैप्पी पासियां का हाथ जो USA आधारित नेटवर्क चला रहा है। उधर सरवन भोला एक बड़ा ड्रग तस्कर है जिसने पंजाब, हरियाणा सहित कई राज्यों में अपना नेटवर्क फैला रखा है। बरामद हुए फोन को फॉरेंसिंक जांच के लिए भेजा जाएगा जिसके नेटवर्क का पर्दाफाश हो सकता है। फिलहाल आगे की जांच जारी है। आपको बता दें कि उक्त दोनों कुख्यात आरोपियों ने 9 जनवरी 2025 को अमृतसर के गुमटाला पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमला किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *