• Fri. Dec 5th, 2025

GPay का Blue Tick बना खतरा, चौंकाने वाली खबर!

श्री कीरतपुर साहिब 09 दिसंबर 2024 : गुगल पे इस्तेमाल करने वाले दुकानदार सावधान हो जाएं। दरअसल, बर्तन की दुकान चलाने वाले व्यक्ति को गूगल पे का फर्जी टिक दिखाकर ठगी करने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद  दुकानदारों से अनुरोध किया कि जब कोई उन्हें गूगल पे के माध्यम से भुगतान करे तो वे तुरंत अपना खाता चैक कर लें कि उन्हें पैसा मिला है या नहीं।

जानकारी के अनुसार गुरुद्वारा पातालपुरी साहिब को जाने वाले लिंक रोड पर बर्तन की दुकान चलाने वाले व्यक्ति को एक दंपति द्वारा अनोखे तरीके से 3700 रुपए की ठगी की गई। इस संबंध में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बर्तन की दुकान चलाने वाले अजमेर सिंह पुत्र शीतल सिंह निवासी गांव भगवाला, वार्ड नंबर 11 नगर पंचायत श्री कीरतपुर साहिब ने बताया कि वह गुरुद्वारा पातालपुरी साहिब को जाने वाले लिंक रोड पर बर्तन की दुकान करता है। 6 दिसम्बर को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे एक सफेद रंग की कार उनकी दुकान के सामने आकर रुकी। उसमें से एक सरदार, एक महिला व एक बच्चा उतरे। उन्होंने मेरी दुकान से विभिन्न प्रकार के बर्तन खरीदे। बर्तनों की कुल कीमत 3700 रुपए थी। उन्होंने मुझसे कहा कि हमारे पास कैश नहीं है, हम आपको गूगल पे के जरिए पेमैंट कर देंगे। इसके बाद उन्होंने क्यूआर कोड स्कैन करके गूगल पे का ओके साइन दिखाया और बर्तन लेकर अपनी गाड़ी में बैठ गए और वहां से चले गए।

जब ​​उन्होंने काम से फ्री होकर अपने अकाऊंट में पैसे चैक किए तो उन्हें 3700 रुपए नहीं मिले थे। उक्त दंपति ने उन्हें फर्जी टिक मार्क दिखाया। उन्होंने इस बारे में श्री कीरतपुर साहिब थाने में गाड़ी नंबर देकर लिखित शिकायत भी दर्ज करवाई। जब पुलिस ने उक्त गाड़ी का नंबर चैक किया तो वह दसूहा होशियारपुर का नंबर निकला, जो गाड़ी का फर्जी नंबर था।अजमेर सिंह ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि उक्त दंपति का पता लगाया जाए और बनती कानूनी कार्रवाई की जाए। जब इस बारे में थाना श्री कीरतपुर साहिब के एस.एच.ओ. इंस्पैक्टर जतिन कपूर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अजमेर सिंह गाड़ी का नंबर लेकर पुलिस के पास आए थे, जो जांच में फर्जी नंबर निकला। पुलिस आसपास लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की भी जांच कर रही है। उन्होंने दुकानदारों से अनुरोध किया कि जब कोई उन्हें गूगल पे के माध्यम से भुगतान करे तो वे तुरंत अपना खाता चैक कर लें कि उन्हें पैसा मिला है या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *