• Fri. Dec 5th, 2025

हरियाणा में फैमिली ID को लेकर सरकार का बड़ा अपडेट

 24 जनवरी 2025 हरियाणा वासियों के लिए बड़ी खबर आई है। हरियाणा सरकार ने फैमिली ID में नया ऑप्शन जोड़ने का फैसला लिया है। फैमिली ID के द्वारा ही सभी सरकारी योजनओं का लाभ मिल रहा है।

अब फैमिली ID में मिलेगा यह नया ऑप्शन

अब हरियाणा सरकार की ओर से परिवार पहचान पत्र में विशेष रूप से ग्रहणियों और बेरोजगार युवाओं के लिए नया ऑप्शन जोड़ा जाएगा। फैमिली ID में ग्रहणियों की स्थिति को स्पष्ट रूप से दर्ज किया जाएगा, जिससे सरकारी स्कीम और सब्सिडी जैसे गैस सिलेंडेर, राशन कार्ड और अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। इसी दौरान स्वरोजगार योजना में भी उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी।

बेरोजगार युवाओं को मिलेगा सीधा फायदा

फैमिली ID बेरोजगार युवाओं की बेरोजगारी की भी डिटेल जाएगी, जिससे सरकारी रोजगार योजनाओं कौशल विकास प्रोग्राम और भत्तों का आसानी से लाभ मिल सके। हरियाणा सरकार ने एस कदम से नए अवसरों और योजनाओं से जुड़ी जानकारी बेरोजगार युवाओं को सीधी पहुंचेगी। फैमिली ID का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना होता है कि हर पात्र व्यक्ति को सरकार की तरफ से चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मिलता रहे।

ऐसे करें अपडेट

  • लाभार्थियों को सबसे पहले अपने नजदीकी अंत्योदय केंद्रीय पर जाना होगा।
  • अब आपको ऑनलाइन पोर्टल के जरिए फैमिली ID को संशोधन करवा सकते है।
  • हरियाणा सरकार के स्पेशल से जरूरतमंद परिवारों की स्थिति में सुधार आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *