• Fri. Dec 5th, 2025

खुशखबरी! इस व्यक्ति की टिकट पर लग गया 1 लाख का जैकपॉट

लुधियाना 28 नवंबर 2025 गोवा सरकार द्वारा संचालित राजश्री 75 मंथली लॉटरी मे अपने ईनामों के सिलसिले को बरकरार रखते हुए गत सप्ताह सम्पन्न हुए ड्रॉ मे एक लाख का दूसरा ईनाम स्वस्तिक एजेंसीज पटियाला के द्वारा बेची गई टिकट से पटियाला निवासी साहिब दीप सिंह का लगा। इस ईनाम लगने की खुशी पर कंपनी के अधिकारी राजकुमार वर्मा, भगत सिंह, नीलेश वोरा व गगन ने आज साहिब दीप सिंह को सिरोपा डाल कर उनको हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर वर्मा ने आने वाले राजश्री 80 मंथली लॉटरी के बारे में बताया कि इसका ड्रॉ अगले महीने 11 दिसंबर को निकाला जायेगा इसका पहला ईनाम 40 लाख हैं। ज्ञात हो राजश्री लॉटरियो मे रोजाना ढेरों ईनाम लगने से लोगों का विश्‍वास व उत्साह दिन प्रतिदिन राजश्री लॉटरी की सभी टिकटों के प्रति बढ़ता जा रहा है। लोग रोजाना राजश्री लॉटरी में अपना भाग्‍य आजमा कर आये दिन लखपति बन रहे हैं। राजश्री मंथली लॉटरी के सभी ड्रॉ रोजाना शाम 06.30 बजे आम पब्लिक व सरकारी अधिकारियों की उपस्थिति में गोवा मे निकाला जाता है इसका ड्रॉ यूट्यूब चैनेल के माध्यम से लाइव देखा जा सकता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *