लुधियाना 28 नवंबर 2025 : गोवा सरकार द्वारा संचालित राजश्री 75 मंथली लॉटरी मे अपने ईनामों के सिलसिले को बरकरार रखते हुए गत सप्ताह सम्पन्न हुए ड्रॉ मे एक लाख का दूसरा ईनाम स्वस्तिक एजेंसीज पटियाला के द्वारा बेची गई टिकट से पटियाला निवासी साहिब दीप सिंह का लगा। इस ईनाम लगने की खुशी पर कंपनी के अधिकारी राजकुमार वर्मा, भगत सिंह, नीलेश वोरा व गगन ने आज साहिब दीप सिंह को सिरोपा डाल कर उनको हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर वर्मा ने आने वाले राजश्री 80 मंथली लॉटरी के बारे में बताया कि इसका ड्रॉ अगले महीने 11 दिसंबर को निकाला जायेगा इसका पहला ईनाम 40 लाख हैं। ज्ञात हो राजश्री लॉटरियो मे रोजाना ढेरों ईनाम लगने से लोगों का विश्वास व उत्साह दिन प्रतिदिन राजश्री लॉटरी की सभी टिकटों के प्रति बढ़ता जा रहा है। लोग रोजाना राजश्री लॉटरी में अपना भाग्य आजमा कर आये दिन लखपति बन रहे हैं। राजश्री मंथली लॉटरी के सभी ड्रॉ रोजाना शाम 06.30 बजे आम पब्लिक व सरकारी अधिकारियों की उपस्थिति में गोवा मे निकाला जाता है इसका ड्रॉ यूट्यूब चैनेल के माध्यम से लाइव देखा जा सकता हैं।
