• Fri. Dec 5th, 2025

Good News: Jind से Delhi के लिए नया हाइवे, शुरू होगा इस दिन

हरियाणा 8 जनवरी 2025 हरियाणा में वाहन चालकों (Vehicle drivers) के लिए खुशखबरी सामने आई है। बता दें कि NH- 352A पर जल्द ही वाहन दिखाई देंगे। यह हाइवे मुरथल जीटी रोड से शुरू होकर सोनीपत और गोहाना से होते हुए जींद तक जाता है। इस हाइवे के निर्माण पर करीब 1,380 करोड़ रूपए की लागत आई है। 

बताया जा रहा है कि इस हाइवे के पहले चरण में गोहाना से जींद तक सड़क निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। सोनीपत से गोहाना के बीच इसी साल मार्च महीने तक हाइवे का निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके बाद अप्रैल में वाहन चालक नये हाइवे (Highway) पर सोनीपत से जींद तक का सफर तय करेंगे। 

जींद से दिल्ली जाने का सबसे छोटा रास्ता 

NH- 352A को गांव ईशापुर खेड़ी के पास दिल्ली- कटरा एक्सप्रेस-वे से कनेक्ट कर दिया गया है। नये हाइवे (Highway) के चालू होने के बाद जींद से दिल्ली जाने का यह सबसे छोटा रास्ता होगा। अभी जींद से दिल्ली जाने के लिए लोगों को गोहाना व सोनीपत या फिर रोहतक से बहादुरगढ़ होते हुए दिल्ली जाना पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *