जालंधर 09 मार्च 2025: भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण आदमपुर हवाई अड्डे ने यात्री सेवाओं में विस्तार करते हुए आदमपुर हवाई अड्डे पर चाइल्ड प्ले जोन की सुविधा शुरू की है। विमानपत्तन निदेशक पुष्पेंद्र कुमार निराला ने कहा कि यात्रियों की संख्या में निरंतर वृद्धि को देखते हुए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने इस सुविधा की शुरुआत की है ताकि बच्चों को लेकर अभिभावकों को परेशान न होना पड़े। यह पंजाब राज्य का पहला हवाई अड्डा है जहां पर चाइल्ड प्ले जोन की सुविधा उपलब्ध है। चाइल्ड प्ले जोन की सुविधा का लाभ लगभग 2 वर्ष के बच्चे ले सकते हैं।
इस सुविधा के प्रथम दिन 6-7 बच्चों ने आनंद लिया। बच्चों के माता-पिता एवं अन्य यात्रियों ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा दी इस सुविधा की सरहाना की है । वर्तमान में इस एयरपोर्ट में चाइल्ड केयर रूम की सुविधा भी उपलब्ध है। उन्होंने यह भी बताया कि अभी आदमपुर हवाई अड्डे से प्रतिदिन हिंडन (उत्तर प्रदेश), नान्देड़ (महाराष्ट्र) एवं बैंगलोर (कर्नाटक) के लिए 76 सीटर विमान सेवा उपलब्ध है।
इस मौके पर अमित कुमार सहायक महाप्रबंधक (सिविल), सूरज यादव, प्रबंधक (विद्युत), टर्मिनल प्रबंधक (एटीएम) सूर्य प्रताप सिंह, मुख्य सुरक्षा अधिकारी मोहन पंवार एवं पंजाब पुलिस के इंस्पैक्टर गुरमीत सिंह मौजूद थे।
