• Fri. Dec 5th, 2025

प्रदेशवासियों को खुशखबरी, ये गांव बनेंगे मॉडल विलेज

हरियाणा 04 जुलाई 2025 : हरियाणा के नूंह जिले के कई गांवों का कायाकल्प होने वाला है। जिला प्रशासन ने नूंह जिले के 115 गांवों को मॉडल गांव के रूप में विकसित करने की योजना बनाई है। इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और विकास को बढ़ावा देना है।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद प्रदीप अहलावत ने बताया कि इन गांवों में  सफाई से लेकर कई अन्य कार्य करवाये जाएंगे। इन गांवों में घरों से सूखा और गीला कचरा अलग-अलग एकत्र करने की व्यवस्था होगी। प्रत्येक घर को दो रंगों की डस्टबिन दी जाएगी। पंचायत स्तर पर निगरानी समिति बनाई जाएगी और कचरा संग्रहण के लिए विशेष वाहन की व्यवस्था होगी। कंपोस्ट खाद बनाने के लिए माइक्रो लेवल पर प्रबंधन केंद्र बनाए जाएंगे।

लोगों को किया जाएगा जागरुक

ग्रामीणों को गांवों और घरों के आसपास साफ-सफाई बनाए रखने और स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए नियमित कैंप और रैलियों का आयोजन किया जाएगा। यह पहल स्वच्छ भारत मिशन को जमीनी स्तर पर सशक्त बनाएगी। 

कई सड़कों को मिल चुकी है अप्रूवल- मंत्री

हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने 30 जून को कहा था कि नूंह जिले में इस समय करीब 106 किलोमीटर लंबाई में विभिन्न सड़कों के सुधारीकरण का काम चल रहा है। करीब 525 किलोमीटर लंबाई में विभिन्न सड़कों के निर्माण की अप्रूवल मिल गई है। अब जल्द ही इनका कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इस साल के अंत तक जिला नूंह की सभी सड़कों को सुधारने का काम पूरा कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *