पंजाब 17 जनवरी 2025 : पंजाब में सिद्धू मूसेवाला का एक और नया गाना ‘Lock’ 23 जनवरी को रिलीज होने जा रहा है जिसका पोस्टर रिलीज हो गया है। इस गाने की प्रोड्यूसर द किड कंपनी है जिसने दिवंगत सिद्धू मूसेवाला के गाने पहले भी प्रोड्यूस किए हैं। प्रोड्यूसर द किड ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- चारों तरफ देखो, हम लीडर हैं। हम जो भी करेंगे, वो हम देखेंगे और बाकी सब भी वैसा ही करने की कोशिश करेंगे।
वहीं बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद अब तक 9 गाने रिलीज हो चुके हैं। उनका पहला गाना 23 जून 2022 को SYL रिलीज हुआ था। उनका दूसरा गाना ‘वॉर’, तीसरा गाना ‘मेरा ना’, चौथा ‘चोरनी’, पांचवां ‘वॉचआउट’, छठा ‘ड्रिप्पी’, 7वां गाना ‘410’, 8वां गाना ‘अटैच’ रिलीज हुआ था। गौरतलब है कि 29 मई को सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई थी।
