फिरोजपुर 14 मई 2025 : सरकारी अस्पताल में ओ.पी.डी में लंबी लाइनों से बचने के लिए सभी को तुरंत आभा आईडी बनानी चाहिए। यह जानकारी देते हुए सिविल सर्जन फिरोजपुर डा. राजविंदर कौर ने बताया कि सभी सिविल अस्पतालों में जहां माहिर डॉक्टर बेहतरीन ईलाज मुहैया करवा रहे हैं, वहीं इस ईलाज के लिए एक ओर कदम आगे बढ़ाते हुए आयुष्मान भारत डिजिटल अकाउंट (आभा) स्कीम के तहत ईलाज को ऑनलाइन किया जा रहा है। आभा में आईडी बनाने से मरीज को एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल में ईलाज कराते समय किसी भी प्रकार के दस्तावेज जैसे मेडिकल रिपोर्ट, एक्स-रे आदि ले जाने की आवश्यकता नहीं होगी, क्योंकि यह सारा डाटा आभा आईडी से डॉक्टर द्वारा स्वय ही जांचा जा सकेगा और मरीज को एक डॉक्टर से दूसरे डॉक्टर के पास इलाज कराते समय किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
नोडल अधिकारी डॉ. हरप्रीत कौर ने बताया कि अचानक स्वास्थ्य समस्या होने पर पूर्व उपचार से संबंधित दस्तावेज, रिपोर्ट आदि दिखाने होंगे, तांकि उपचार में कोई परेशानी न हो, कभी-कभी ऐसी रिपोर्ट की अनुपलब्धता के कारण रोगी के उपचार में देरी हो जाती है। इस देरी को दूर करने तथा रिपोर्ट आदि की अड़चन को दूर करने के उद्देश्य से आभा आईडी बनाई जा रही है। उन्होंने सभी लोगों से तुरंत आभा आईडी बनाने की अपील की, जो सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर पूरी तरह से निशुल्क बनाई जा रही है, जिसका उद्देश्य भविष्य में बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त करना तथा इलाज के दौरान रिपोर्ट ले जाने के बोझ से मुक्त होना है। जिला मास मीडिया अधिकारी संजीव शर्मा और उप-मास मीडिया अधिकारी अंकुश भंडारी ने बताया कि सिविल अस्पताल फिरोजपुर में तैनात स्टाफ इलाज के लिए आने वाले मरीजों की आभा आईडी बना रहा है। कोई भी व्यक्ति अपना आभा आईडी बार कोड स्कैन करके या ऑनलाइन सुविधा के माध्यम से बना सकता है, जिसके लिए आधार कार्ड नंबर की आवश्यकता होती है।
लोगों की सुविधा के लिए आभा ऐप भी लॉन्च किया गया है। इसे कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल के प्ले स्टोर से डाउनलोड करके आसानी से अपनी आईडी बना सकता है। इस आभा आईडी की खास बात यह है कि जब आप किसी भी अस्पताल में पहुंचेंगे और वहां क्यूआर कोड को स्कैन करेंगे तो आपको बिना लाईन में लगे ही दवा की पर्ची मिल सकेगी और व्यक्ति बिना किसी देरी के अपना ईलाज करा सकेगा।
