जालंधर 12 दिसंबर 2025 : पासपोर्ट बनवाने वालों के लिए जरूरी खबर है। दरअसल, क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय जालंधर द्वारा नागरिकों की सुविधा के लिए 17 दिसंबर को विशेष पासपोर्ट अदालत लगाई जा रही है।
यह अदालत क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय (आर.पी.ओ.) जालंधर में स्थित एस.सी.ओ. नंबर 24-51 पॉकेट-1, नियर बस स्टैंड, जालंधर में आयोजित की जाएगी। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी यशपाल ने बताया कि इस विशेष पहल का उद्देश्य उन सभी आवेदकों को राहत प्रदान करना है, जिन्होंने 31 अक्तबूर 2025 तक पासपोर्ट के लिए आवेदन कर दिया था, परंतु उनके आवेदन किसी कारणवश लंबित है, चाहे वह आवेदक की ओर लंबित अनुपालन हो या कार्यालय में किसी अन्य कारण से प्रक्रिया रूकी हो।
उन्होंने बताया कि ऐसे सभी नागरिकों से अनुरोध है कि वे 17 दिसंबर (बुधवार) को सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे के बीच संबंधित दस्तावेजों के साथ क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय पहुंचे ताकि उनके लंबित मामलों का निपटारा किया जा सके।
