06 जनवरी 2026 : मुंबई में लोकल ट्रेन आम जनता के लिए जीवनरेखा जैसी है। तीनों मार्गों पर रोजाना लाखों लोग लोकल ट्रेन से सफर करते हैं, लेकिन बढ़ती भीड़ के कारण वर्तमान लोकल सेवाएं पर्याप्त नहीं हैं। इस स्थिति को देखते हुए रेलवे अब लोकल ट्रेन की क्षमता बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है।
इस क्रम में पश्चिम रेलवे ने विरार से डहाणू रोड सेक्शन पर 18 डब्बों वाली लोकल ट्रेन शुरू करने की योजना बनाई है। इसके लिए रेलवे ने आपातकालीन ब्रेकिंग डिस्टेंस (EBD) और कपलर फोर्स की जरूरी जांचों का आयोजन किया है।
जानेवारी की 14 और 15 तारीख को 18 डब्बों वाली लोकल ट्रेन की टेस्टिंग होगी। इस परीक्षण में दो अलग-अलग रैक की जांच की जाएगी:
- पहला फॉर्मेशन: बॉम्बार्डियर-क्लास रैक, जिसकी टेस्टिंग 110 किमी/घंटा की रफ्तार पर होगी।
- दूसरा फॉर्मेशन: मेधा इलेक्ट्रिकल्स रैक, जिसकी टेस्टिंग 105 किमी/घंटा की रफ्तार पर होगी।
EBD चाचणी यह निर्धारित करेगी कि आपातकालीन ब्रेक लगने पर ट्रेन को रोकने के लिए कितनी दूरी की जरूरत है। वहीं कपलर फोर्स चाचणी यह जांचेगी कि ब्रेकिंग के दौरान डब्बों के बीच समांतर बल सही से काम कर रहा है या नहीं।
ये परीक्षण विरार-डहाणू मार्ग पर किए जाएंगे क्योंकि यह मार्ग लगातार उच्च गति पर ट्रेन चलाने की अनुमति देता है और कम व्यवधान वाला है।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यदि ये परीक्षण सफल होते हैं तो भविष्य में पश्चिम रेलवे मार्ग पर 18 डब्बों वाली लोकल ट्रेनें चलाई जाएंगी। इससे भीड़ वाले स्टेशनों पर यात्रियों को काफी राहत मिलेगी और मुंबई की लोकल ट्रेन यातायात तेज, सुरक्षित और अधिक सुविधाजनक बन सकेगा।
