• Wed. Jan 28th, 2026

हरियाणा-दिल्ली यात्रियों के लिए खुशखबरी, इस रूट पर बनेंगे 14 स्टेशन

हरियाणा 24 अप्रैल 2025 :  हरियाणा से दिल्ली सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है। हरियाणा में मेट्रो नेटवर्क का और भी ज्यादा विस्तार होने जा रहा है।गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड ने गुरुग्राम में नई मेट्रो लाइन के पहले चरण का काम शुरु करने का ऐलान कर दिया गया है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही माना जा रहा है कि इसका निर्माण कार्य़ भी तेजी से शुरू हो जाएगा।

 
यह वायडक्टर पूरी रह एलिवेटेड होगा यानी मैट्रो लाइन सड़क से ऊपर गुजरेगी। इससे सड़क पर ट्रैफिक प्रभावित नहीं होगा और मेट्रो यात्री आराम से तेज और सुरक्षित सफर कर सकेंगे। इस प्रोजेक्ट के तहत Hooda City सेंटर से लेकर सेक्टर-9 तक कुल 15.2km लंबा वायडक्ट बनाया जाएगा। इसके साथ ही इस मार्ग पर कुल 14 एलिवेटेड स्टेशन भी विकसित किए जाएंगे।

 
वहीं यह नई मेट्रो सेक्टर 9, सेक्टर 10, सेक्टर 33, सेक्टर 37, सेक्टर 45, सेक्टर 46 (साइबर पार्क), सेक्टर 47, सुभाष चौक,सेक्टर 48, हीरो होंडा चौक, उद्योग विहार 6, बसई इन सब स्टेशनों पर रुकेगी। गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड के अनुसार अप्रैल को टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद टेंडर खोलकर सफर बोलीदाता को निर्माण कार्य सौंप दिया जाएगा। इस नई मेट्रो लाइन बिछाने से जहां गुरुग्राम काम करने जाने वाले लोगों को दिल्ली आने जाने में आसानी होगी। वहीं यह नई मेट्रो लाइन हरियाणा के कुछ और इलाकों को भी कनेक्टिविटी प्रदान करेगी और इससे व्यवसायिक क्षेत्र में बढ़ोत्तरी की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *