पंजाब 1 फ़रवरी,2025 :श्री माता वैष्णो देवी यात्रा करने वाले भक्तों के लिए अच्छी खबर है। श्राइन बोर्ड ने वृद्ध और दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए हेलीकॉप्टर सेवा की ऑनलाइन बुकिंग में कोटा निर्धारित किया है। श्राइन बोर्ड के सीईओ अंशुल गर्ग के अनुसार, ये श्रद्धालु 1 फरवरी से श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 1 अप्रैल की हेलीकॉप्टर बुकिंग में इस विशेष कोटे का लाभ उठा सकते हैं।
इसके अलावा, यात्रा मार्ग पर स्थित ताराकोट, अर्द्धकुंवारी और भैरव घाटी में चल रहे निःशुल्क लंगरों को अपग्रेड किया गया है। पहले इन लंगरों में दाल और खिचड़ी उपलब्ध थी, लेकिन अब श्रद्धालुओं को कढ़ी-चावल की सुविधा भी मिलेगी। प्रतिदिन 5000 से 6000 श्रद्धालु इन लंगरों का लाभ उठा रहे हैं।
श्राइन बोर्ड द्वारा आने वाले दिनों में कटड़ा रेलवे स्टेशन पर भी चाय-बिस्कुट का लंगर शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही, बोर्ड प्रशासन ने पुराने पारंपरिक मार्ग के विकास के लिए 20 करोड़ रुपये की लागत से कार्य शुरू कर दिया है। यह कार्य चैत्र नवरात्रों से पहले पूरा कर लिया जाएगा। इसमें पुराने यात्रा मार्ग की ड्रेनेज व्यवस्था को सुधारने, टाइल्स की मरम्मत करने और आधुनिक शौचालयों के निर्माण का कार्य शामिल है।
श्रद्धालुओं की सुविधा और यात्रा को सुगम बनाने के लिए श्राइन बोर्ड लगातार नए कदम उठा रहा है, जिससे माता के दर्शन करने वाले भक्तों को और बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी।
