नूंह, 8 दिसंबर 2024 : हरियाणा सरकार ने होडल-नूंह-पटौदी मार्ग को फोरलेन बनाने की मंजूरी दे दी है, जिसका कुल खर्च 616 करोड़ रुपये होगा। यह निर्णय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पीडब्ल्यूडी विभाग के साथ बैठक में लिया।
समय की होगी बचत:
इस प्रोजेक्ट से पलवल, नूंह और गुरुग्राम जिलों को लाभ होगा, क्योंकि 71 किलोमीटर लंबा होडल-नूंह-पटौदी मार्ग फोरलेन में बदला जाएगा। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित स्थायी वित्त समिति “सी” की बैठक में होडल-नूंह-तावड़ू-बिलासपुर मार्ग को भी फोरलेन में बदलने की मंजूरी दी गई। यह मार्ग दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, गुरुग्राम-नूंह रोड, राजस्थान हाईवे और दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे से जुड़ता है, जिससे यात्रियों का समय बचेगा। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और नूंह के पूर्व विधायक चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने मुख्यमंत्री सैनी के इस निर्णय पर आभार व्यक्त किया है।
