05 अक्टूबर 2025: सोने के दामों में इस सप्ताह बढ़ोतरी दर्ज की गई है। हफ्तेभर में 24 कैरेट गोल्ड का रेट 3920 रुपये बढ़कर दिल्ली में 1,19,550 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। वहीं, 22 कैरेट सोना भी इस दौरान महंगा हुआ और इसकी कीमत 3600 रुपये बढ़कर नई दर पर पहुंच गई है।
कीमत बढ़ने के कारण
विशेषज्ञों के अनुसार, भारत में त्योहारों की मांग, घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी, अमेरिका के फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में कटौती की उम्मीद, अमेरिकी शटडाउन और कमजोर डॉलर जैसी वजहों से सोने की कीमतों में तेजी आई है। हालांकि अब प्रॉफिट बुकिंग और डॉलर की रिकवरी से सोने की खरीद की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ गई है।
आज प्रमुख शहरों में गोल्ड रेट
दिल्ली, जयपुर, लखनऊ, चंडीगढ़: 24 कैरेट – 1,19,550 रुपये, 22 कैरेट – 1,09,600 रुपये
मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद: 24 कैरेट – 1,19,400 रुपये, 22 कैरेट – 1,08,640 रुपये
भोपाल, अहमदाबाद: 24 कैरेट – 1,19,450 रुपये, 22 कैरेट – 1,09,500 रुपये
चांदी में भी तेजी
सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी तेज बढ़ोतरी हुई है। एक सप्ताह में चांदी का भाव 6000 रुपये बढ़कर 1,55,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है। सितंबर महीने में चांदी की कीमत 19.4 प्रतिशत बढ़ी, जबकि सोने में इसी दौरान 13 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। विशेषज्ञों के अनुसार, चांदी निवेश के लिए अच्छा विकल्प है। इसके साथ ही चांदी की इंडस्ट्रियल खपत भी बहुत अधिक है, जो कुल मांग का लगभग 60-70 प्रतिशत है।
निवेशकों के लिए टिप
सोने और चांदी दोनों ही निवेश के लिए सुरक्षित विकल्प माने जाते हैं, खासकर त्योहारों और निवेश मौसम में। निवेशक इनकी कीमतों में उतार-चढ़ाव को देखकर सही समय पर खरीद-बिक्री कर सकते हैं।
