• Fri. Dec 5th, 2025

गोकुल झा ने बदला हुलिया, मराठी युवती से मारपीट कर भागा, मनसैनिकों ने पकड़ा

23 जुलाई 2025 : कल्याण (पूर्व) के नांदिवली इलाके में सोमवार शाम एक बाल चिकित्सालय की रिसेप्शनिस्ट मराठी युवती के साथ हुई बर्बर मारपीट की घटना सामने आई है। घटना का CCTV फुटेज सामने आते ही सोशल मीडिया पर जबरदस्त आक्रोश फैल गया। आरोपी गोकुल झा उत्तर भारतीय मूल का है, जिस कारण मराठी समाज में रोष और अधिक भड़क गया।

क्या है मामला?

रिसेप्शनिस्ट युवती को डॉक्टरों की ओर से निर्देश दिया गया था कि जब तक डॉक्टर केबिन में एमआर बैठे हैं, तब तक मरीजों को भीतर न भेजा जाए। इसी निर्देश के तहत उसने गोकुल झा को कुछ देर रुकने को कहा। मगर, बात न मानते हुए गोकुल ने युवती से बहस की और फिर बाल पकड़कर बुरी तरह पीटने लगा। उसने युवती की गर्दन पर लात मारी, जिससे उसे गंभीर चोट आई है।

अटक से बचने को बदला लुक

घटना के बाद आरोपी फरार हो गया और पहचान छुपाने के लिए उसने अपना हुलिया बदल लिया। लेकिन अंबरनाथ के नेवाली नाका इलाके में मंगलवार रात मनसे पदाधिकारियों ने उसे पहचानकर पकड़ लिया और मानपाड़ा पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने उसके भाई रंजीत झा को भी हिरासत में लिया है।

कौन है गोकुल झा?

गोकुल झा एक आदतन अपराधी है जो हाल ही में जमानत पर जेल से बाहर आया था। उसके खिलाफ पहले से दो संगीन मामले दर्ज हैं — एक अवैध हथियार रखने और दूसरा मारपीट का।

युवती की हालत गंभीर

डॉक्टरों के मुताबिक, युवती की गर्दन पर गंभीर चोट है और यदि कोई क्रश इंजरी या फ्रैक्चर पाया गया, तो उसे पैरालिसिस होने का खतरा है। फिलहाल वह गर्दन नहीं हिला पा रही और उसकी छाती और पैरों पर भी गहरी चोटें हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *