• Fri. Dec 5th, 2025

आज कोर्ट में Gippy Grewal की पेशी, जानें पूरा मामला

पंजाब 10 सितम्बर 2024 : 6 साल पुराने मामले में पंजाबी गायक और अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल आज मोहाली अदालत में पेश होंगे। आपको बता दें कि गिप्पी ग्रेवाल के वकीलों द्वारा बार-बार अदालत में पेश होने के लिए समय लिया जाता है पर वह पिछली 5 बार से अदालत में पेश नहीं हो रहे हैं। इस बार कहा जा रहा है कि वह अदालत में जरूर पेश होंगे। अदालत में पेश न होने के कारण एक बार उनके खिलाफ जमानती वारंट भी जारी किए थे और उन्हें 5 हजार का श्योरिटी बॉन्ड भरने को कहा गया था।    

बता दें कि जिस मामले को लेकर अदालत में सुनवाई हो रही है वह  31 मई 2018 का है। 31 मई 2018 को शाम 4 बजे गिप्पी ग्रेवाल को एक अज्ञात नंबर से उनके व्हाट्सएप पर एक वॉइस और टेक्स्ट मैसेज आया था। इस मैसेज में उन्हें एक नंबर दिया गया था। इसमें लिखा गया था कि यह संदेश जबरन वसूली की मांग के लिए भेजा गया था। आप बात करों, नहीं तो आपकी हालत परमीश वर्मा और चमकीला जैसी हो जाएगी। इसके बाद गिप्पी ग्रेवाल ने इसकी शिकायत मोहाली पुलिस को दी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *