• Fri. Dec 5th, 2025

गैस कंपनियों ने जारी किए सख्त निर्देश, न किया ये काम तो…

मलेरकोटला 13 जनवरी 2025 देशभर की तीनों प्रमुख गैस कंपनियां हिंदुस्तान गैस, भारत गैस और इंडेन गैस द्वारा मौजूदा समय के दौरान रसोई गैस उपभोक्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मुफ्त सुरक्षा जांच और जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य घरेलू गैस सिलेंडरों, गैस स्टोवों, रेगुलेटरों और सुरक्षा पाइप आदि की जमीनी स्तर पर जांच कर गैस सिलेंडरों के कारण होने वाली संभावित घातक दुर्घटनाओं से बचाव किया जा सके।   

गैस कम्पनियों द्वारा जारी किए गए नियमों और शर्तों के अनुसार हर गैस एजेंसी के डीलर व डिलीवरीमैन की जिम्मेदारी है कि वह संबंधित उपभोक्ताओं के रसोई घर में लगे गैस चूल्हे, गैस सिलेंडर व सेफ्टी पाइपों का गहनता से जांच करें। इस दौरान अगर गैस पाइप कटी-फटी या खस्ता हालत में है तो गैस कंपनियों द्वारा निर्धारित शर्तों के अनुसार खस्ताहाल हो चुकी गैस सुरक्षा पाइप को तुरंत बदलने के लिए खपतकारों को प्रेरित किया जाए ताकि छोटी-छोटी सावधानियां बरतकर भविष्य में होने वाली घटनाओं से बचा जा सके।    

गौरतलब है कि जब भी कोई उपभोक्ता किसी गैस एजेंसी से कनेक्शन खरीदता है तो संबंधित गैस कंपनी द्वारा उपभोक्ता का इंश्योरेंस ऑटोमेटिक तरीके से कर दी जाती है। ऐसे में अगर कभी भी घरेलू गैस सिलेंडर के कारण हुई दुर्घटना के कारण कोई आर्थिक नुकसान या किसी की जान जाती है तो संबंधित गैस कंपनी द्वारा उपभोक्ता को हुए नुकसान की भरपाई करने सहित मौत होने की स्थिती में इंश्योरेंस के रुप में खपतकारों के परिवार को भारी भरकम मुआवजा दिया जाता है पर इसके लिए गैस कंपनियों द्वारा तय नियमों और शर्तों की पालना करना अनिवार्य है।         

मौजूदा समय के दौरान गैस कंपनियां द्वारा उपभोक्ताओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जहां निशुल्क सुरक्षा जांच की जा रही है, वहीं  बायोमेट्रिक सिस्टम के जरिए उपभोक्ताओं को ई.के.वाई.सी. योजना जैसी बहुमूल्य योजनाओं से भी जोड़ा जा रहा है ताकि उपभोक्ताओं को गैस कंपनियों द्वारा  मिले हर एक सुविधा का लाभ मिल सके। कंपनी द्वारा निर्धारित नियमों का पालन न करने वाले उपभोक्ताओं को मिलने वाली सब्सिडी राशि में ब्रेक लग सकती है। इस लिए जरुरी है कि वह एजेंसी डीलर के पास जाकर बायोमेट्रिक सिस्टम से होने वाली के.वाई.सी. जरुर करवाएं।  

क्या कहते हैं डीलर्स?

स्थानीय एच.पी. गैस एजेंसी प्रतिनिधि जगरूप सिंह ने बताया कि उनके द्वारा घरेलू गैस उपभोक्ताओं को निशुल्क सुरक्षा जांच का लाभ पहुंचाने के लिए कर्मचारियों की तीन विशेष टीमें गठित की हैं। इसके तहत उक्त टीम के कर्मचारी घर-घर जाकर घरेलू गैस सिलेंडर, गैस चूल्हे के रेगुलेटर और सुरक्षा पाइप की निःशुल्क जांच कर रहे हैं। उन्होंने उपभोक्ताओं से गैस कंपनी द्वारा चलाए जा रहे इस निशुल्क अभियान का लाभ उठाने की अपील की।

उन्होंने बताया कि उनकी एजेंसी के दफ्तर में उपभोक्ताओं को निःशुल्क बायोमेट्रिक प्रणाली के जरिए  के.वाई.सी. योजना से जोड़ा जा रहा है। इसका मकसद यह है कि मौजूदा समय के दौरान कंपनी से जुड़े हर उपभोक्ता की जानकारी कंपनी तक पहुंचाई जा सके। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *