• Fri. Dec 5th, 2025

पंजाब में गैंगस्टरों की ताबड़तोड़ फायरिंग, हुई बड़ी वारदात

गुरदासपुर 25 अक्टूबर 2025 जिले के कस्बा कलानौर में एक डॉक्टर से 50 लाख रुपये की फिरौती की मांग को लेकर गैंगस्टरों द्वारा उसके अस्पताल के बाहर दूसरी बार अंधाधुंध फायरिंग करने का मामला सामने आया है। हैरानी की बात यह है कि इससे पहले भी गैंगस्टर अस्पताल के बाहर गोलियां चला चुके हैं, जिसके बाद पुलिस ने मामले की एफआईआर दर्ज करते हुए डॉक्टर को सुरक्षा के तौर पर दो गनमैन उपलब्ध करवाए थे, लेकिन इसके बावजूद गैंगस्टरों ने दोबारा फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की।

जानकारी देते हुए श्री राम हॉस्पिटल के मालिक डॉ. रमेश्वर सैनी ने बताया कि कुछ समय पहले भी गैंगस्टरों ने अस्पताल पर चार गोलियां चलाकर उससे 50 लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी। इसकी शिकायत पुलिस थाने में दर्ज होने के बाद गैंगस्टरों की ओर से उसे फोन पर धमकी भरी कॉलें भी आती रहीं, जिनके नंबर बाद में उसने ब्लॉक कर दिए।

डॉ. सैनी ने बताया कि उसे पुलिस ने सुरक्षा हेतु दो गनमैन दिए हुए हैं। लेकिन बीती रात जब वह अपने गनमैन के साथ घर गया हुआ था, तभी दो नकाबपोश युवक मोटरसाइकिल पर आए और उनमें से एक ने अस्पताल के गेट के पास खड़ी उसकी किया कार पर करीब 6 राउंड फायर किए। मौके से पुलिस को एक जिंदा कारतूस भी मिला है।

डॉक्टर का कहना है कि वह गरीब और साधारण मरीजों को 10-10 रुपये में दवाइयां देता है, ऐसे में वह करोड़ों की फिरौती कहाँ से लाकर दे सकता है। उन्होंने पंजाब सरकार और डीजीपी से अपील की है कि उनकी जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और इस घटना में शामिल आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।

घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी गुरविंदर सिंह, थाना कलानौर की एसएचओ सहित अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस का कहना है कि गैंगस्टरों की तलाश में विशेष टीमें लगा दी गई हैं। इस मामले में जब एसएसपी गुरदासपुर आदित्य से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है, डॉक्टर को सुरक्षा दी गई है और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *