• Fri. Dec 5th, 2025

बैंक डकैती की तैयारी कर रहा गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा

गोराया 03 सितम्बर 2024 : सब-डिवीजन फिल्लौर में बतौर डी.एस.पी. का चार्ज संभालने के बाद सरवन सिंह बल्ल के नेतृत्व में सब-डिवीजन फिल्लौर में पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब बैंक में डकैती की तैयारी कर रहे 9 सदस्यीय गिरोह को पुलिस ने घातक हथियारों और 11 मोटरसाइकिलों सहित काबू कर लिया।   

इस संबंध में प्रेस वार्ता के दौरान डी.एस.पी. सरवण सिंह बल्ल ने बताया कि एस.एच.ओ. सुखदेव सिंह और उनकी टीम को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी के दौरान 9 लोगों को काबू किया, जिनमें लखविंदर सिंह उर्फ ​​लक्खा, सुरिंदर सिंह उर्फ ​​सोनू, महेंद्र कुमार उर्फ ​​मोनू, रवि कुमार उर्फ ​​रवि, जसप्रीत उर्फ ​​जस्सा, नीरज कुमार उर्फ ​​साबी, मैथ्यू मसीह उर्फ ​​गोना, तरलोक कुमार उर्फ ​​बूंदी और परमजीत शामिल हैं। उनसे  9 घातक हथियार और 11 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं।   

डी.एस.पी. बल्ल ने बताया कि उन्होंने ये मोटरसाइकिलें बिलगा, फिल्लौर, गोराया और लाडोवाल से चोरी की हैं। उनके खिलाफ पहले भी मामले दर्ज हैं। इन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल किया जा रहा है, जिससे कई और खुलासे होने की संभावना है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *